मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगले सत्र से तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के निर्देश के बाद शासन सक्रिय तबादले हो गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी विभागों से मानव संपदा पोर्टल पर अधिकारियों-कर्मचारियों से जुड़ा पूरा ब्योरा अपडेट करने का निर्देश दिया है। छुट्टी से लेकर वेतन आहरण तक की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के जरिए संचालित की जाएगी।

वहीं, मेरिट वेस्ड ऑनलाइन तबादलों के लिए मानक भी तय कर दिए गए हैं। किसी अधिकारी-कर्मचारी को अगर दंड मिला है तो उसके वेटेज के नंबर कट जाएंगे। तबादले की जो मेरिट बनेगी उसमें कर्मचारी को दिव्यांग होने की स्थिति में 20, पति-पत्नी के सरकारी सेवा में होने पर साथ तैनाती के लिए 20 और गंभीर रूप से बीमार होने या बच्चों के दिव्यांग होने की स्थिति में 15 अंक का वेटेज दिया जाएगा। रिटायरमेंट के दो साल बचे हैं तो उसका भी 15 अंक का वेटेज मिलेगा। पिछले तीन साल की वार्षिक प्रविष्टियों के आधार पर अधिकतम 10 अंक मिल सकेंगे। किसी कर्मचारी को कोई लघु दंड मिला है तो उसके 5 अंक और 3 साल के भीतर वृहद दंड मिलने पर 10 अंक कट जाएंगे। विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 वैकल्पिक अंक रखे गए हैं। अव तबादले की प्रक्रिया इन मानकों पर ही पूरी की जाएगी।

Click here to View/Download GO